जशपुर जिला के बगीचा ब्लॉक के जलप्रपातदर्शनीय स्थल राजपुरी मे डोम सामाज कल्याण संघ के पदाधिकारी टीम ने अपने अपने स्थानीय बगीचा के ब्लॉक स्तर ग्रामीण स्तर के समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं अगवाई में एक जोड़ा पंडितों को लेकर विधिवत शिवलिंग का भूमि पूजन किया जिसमें समाज के लोगों तथा बुद्धिजीवियों एकजुटता एवं विचार से यह पारित किया गया समाज पूर्वजों से शिव भगवान के भक्त हैं और समाज और इसी में ज्यादातर अपनी आस्था को केंद्रित करते हैं इसी उद्देश्य को लेकर समाज के बुद्धिजीवियों एवं बगीचा ब्लॉक के स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग एवं अगुवाई में बगीचा ब्लॉक के जलप्रपात राजपुरी दर्शनीय स्थल पर शिवलिंग का भूमि पूजन दो पंडितों को लेकर किया गया
जिसमें बगीचा ब्लॉक के सारे महिला मोर्चा टीम युवा मोर्चा की ब्लॉक पदाधिकारी टीम जुलूस के साथ अपने समाज के संस्कृति नगाड़ा शहनाई बाजा के साथ पदयात्रा एवं झंडा लेकर राजपुरी मैं भूमि पूजन किया जिसमें महिलाओं की अत्यधिक सभा गीता एवं एकजुटता रही है महिला मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा की हम सारी महिलाएं इस दर्शनीय स्थल पर प्रत्येक सोमवार एवं किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में इसी जगह पर आयोजित करेंगे एवं पूजा पाठ भी किया करेंगे ऐसी मंशा रखते हुए सब के सहयोग से यह कार्य का शुभारंभ क्या गया इस भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष जितिया नायक सचिव बिहारी नायक क्षेत्रीय अध्यक्ष लल्लू राम नायक संरक्षक सीधे राम नायक तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष उदय राम नायक अंशु वबगीचा ब्लॉक महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिमा नायक रहे साथ में डोम समाज सरगुजा संभाग के अध्यक्ष बलभद्र सिंह नायक उपाध्यक्ष लरसू राम मिर्धा उपाध्यक्ष सत्यनारायण नायक जिला अध्यक्ष गंगा राम नायक कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष इंदौर से नायक पत्थलगांव ब्लॉक उपाध्यक्ष सुखराम नायक डोम समाज कल्याण संघ के प्रवक्ता जगम राम नायक समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता छतर नायक बजरंग तथा महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता प्रतिनिधि और भी बगीचा के समाज के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी समाज के पदाधिकारी टीम भूमि पूजन में उपस्थित रहे