"हमर गांव हरियर गांव ग्राम पंचायत सिवनी "
रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-- ग्राम पंचायत सिवनी चांपा( बलौदा) जिला जांजगीर चांपा जिले का सबसे बड़ा गांव है जहां इस साल गांव के लोगों ने अपने गांव को हमर गांव हरिया गांव बनाने के लिए ग्राम में वृहद वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया है जिसके तहत कल गांव के तालाब देवराहा कारवार के मेड़ के चारों तरफ शोभाकारी फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण सरपंच प्रतिनिधि चंद्र कुमार राठौर, जितेंद्र साहू के उपस्थिति में मेड़ के चारों ओर सीताफल, खैर, गुलमोहर, अशोक, अमलतास, बेल, बोईर, लक्ष्मीतरु के पौधे रोपित किए गए साथ ही देवराहा तालाब से टारपारा की ओर जाने वाले रास्ते सड़क के दोनों और करंज और लक्ष्मी तरु के पौधे लगाए गए साथ ही डबरी के मेड की चारों ओर खैर और सीताफल के पौधे लगाए गया संध्या काल में कनौजिया राठौर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चूड़ामणि राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं चंद्र कुमार राठौर के कुशल नेतृत्व में कन्नौजिया राठौर समाज के भवन परिसर ने आंवला, कटहल, अशोक के पौधे परिसर में लगाए गए समाज के वरिष्ठ देवप्रसाद साहू, हीरालाल, कन्हैया, फिरंगी, श्याम, मोती, राधेश्याम, आशीष, महेश, जितेंद्र साहू, रामरतन राठौर की उपस्थित मे युवा सदस्यो ने भाग लिया और परिसर व पर्यावरण के लिए अपने जिम्मेदारी निभाई। उल्लेखनीय है ग्राम पंचायत सिवनी में इस सत्र वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है जहां लगभग ₹5000पौधे गांव के तालाब सड़क किनारे स्कूल परिसर समुदायिक भवन सामाजिक भवन गोठान में लगाने का लक्ष्य किया गया है जिसमें फलदार पौधे बोईर, जामुन, अमरूद, आंवला, सीताफल ,कटहल, आम ,मुनगा ,पपीता ,काजू ,बादाम बेल , छायादार औषधि शोभाकारी अमलतास ,गुलमोहर, त्रिवेणी (नीम, बरगद ,पीपल) खम्हार, कोईलार, बोहर ,लक्ष्मी तरु अशोक के विभिन्न 21 प्राजाति के पौधे जितेंद्र साहू चंदकुमार राठौर के मार्गदर्शन में ग्रामीण जनों के सक्रिय सहभागिता से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है गौतम मेडिकल स्टोर के संचालक मन्नू भाई ने 50 ट्री गार्ड देकर अपनी सहभागीता निभाई जिससे पौधों की सुरक्षा हो सके। जिसके लिए सरपंच श्रीमती लखेकुमारी राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।