जनहित याचिका का दिखा असर डॉक्टरों की हुई नियुक्ति
जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप अधिवक्ता ने तहसील फरसाबहार के स्वास्थ्य सुविधाओं और डॉक्टरों की कमी को लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर में अधिवक्ता मनोज चौहान और रवि भगत के माध्यम से जनहित याचिका लगाई है जिसमें पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की युगल पीठ ने याचिका स्वीकार करते हुए मामले को गंभीर समस्या मानते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रो की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया था जिस पर शासन ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 28/06/ 2024 को दो डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है जिसमें डॉ नीरज गुप्ता चिकित्सा अधिकारी व डॉक्टर विश्वकांत प्रधान चिकित्सा अधिकारी के रूप में फरसाबहार भेजी गई है, जो फरसाबहार के लोगों के लिए खुशी का विषय है श्री कुलदीप के याचिका में 8 जुलाई को पुन: उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है जिसमें मुख्य स्वास्थ्य सचिव का शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आदेश है।
इस संबंध में श्री कुलदीप जी का कहना है कि मेरे जनहित याचिका का यह पहली सफलता है मेरी याचिका में और भी अव्यवस्थाओं के सुधार की मांग है मुझे उम्मीद है कि न्यायालय अन्य अवस्थाओं को भी सुधार कराएगी।