रिपोर्टर--सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--विदित हो कि ग्राम पंचायत कोसमन्दा में पदस्थ प्राचार्य की शिकायत हमेशा सुर्ख़ियो में रहता है,चाहे वह स्कूल की गुड़वात्ता की बात हो,स्कूल आने जाने की बात हो,चाहे विद्यार्थियों की फीस की बात हो,चाहे सरस्वती साइकिल वितरण योजना में पैसे लेने की बात हो,जिसकी शिकायत सीधे कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक हुआ है जिसमे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सेकेट्री,स्थानीय कांग्रेस - भाजपा नेता,सरपंच,जनभागीदारी समिति,जनपद उपाध्यकष,जनपद सदस्य ,पूर्व विधायक प्रतिनिधि,आदि ने समय समय पर शासन प्रशासन मे शिकायत दर्ज किया जाता रहा है,अखबार के पन्नों की सुर्ख़ियो में शिकायत आता है
फिर भी प्रशासन उस प्राचार्य पर इतना मेहरबान है कि सरकार की महत्वपूर्ण जन चौपाल का नोडल अधिकारी बना दिया यह कैसी यारी है ग्राम की जनता नहीं समझ पा रही,अब ग्राम की जनता विद्यार्थियों की भविष्य की चिंता को लेकर आंदोलन की प्रबल संभावना बनती जा रही है