जशपुर जिले के समस्त विकासखंडों में होगा समाधान शिविर का आयोजन... 05 से 11 अप्रैल तक शिविर लगाया जाएगा - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

जशपुर जिले के समस्त विकासखंडों में होगा समाधान शिविर का आयोजन... 05 से 11 अप्रैल तक शिविर लगाया जाएगा

जशपुर कलेक्टर  श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जशपुर जिले के आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा में 5 अप्रैल को, लोदाम में 6 अप्रैल, पोरतेंगा में 7 अप्रैल, बालाछापर में 8 अप्रैल, नीमगांव में 11 अप्रैल 2022 को शिविर आयोजित किया गया है।

इसी प्रकार मनोरा विकासखंड के ग्राम सोनक्यारी में 5 अपै्रल, आस्ता में 7 अपै्रल, मनोरा में 8 अपै्रल, हर्रापाठ में 9 अपै्रल एवं घाघरा में 11 अपै्रल 2022 को, बगीचा विकासखंड के ग्राम जुरगुम में 6 अपै्रल, कुर्रोग में 7 अपै्रल, सामरबार में 8 अपै्रल, शाहीडांड में 9 अपै्रल, पंडरापाठ में 11 अपै्रल, कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर में 5 अपै्रल,  केराडीह में 7 अपै्रल, बनकोम्बो में 8 अपै्रल, बंदरचुंआ में 9 अपै्रल को, फरसाबहार विकासखंड के ग्राम तुमला में 5 अपै्रल, गंझियाडीह में 9 अपै्रल, पंडरीपानी में 10 अपै्रल, लवाकेरा में 11 अपै्रल, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम सुरेशपुर में 5 अपै्रल, किलकिला में 6 अपै्रल,  पालीडीह में 7 अपै्रल, काडरो में 8 अपै्रल, सरईटोला में 9 अपै्रल, सुरंगपानी में 11 अपै्रल, कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया में 5 अपै्रल,  चेटबा में 7 अपै्रल, दोकड़ा में 8 अपै्रल, बटईकेला में 9 अपै्रल, दुलदुला विकासखंड के ग्राम कस्तुरा में 6 अपै्रल, विपतपुर में 7 अपै्रल, करडेगा में 9 अपै्रल एवं चरईडांड में 11 अपै्रल 2022 को समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।

कलेक्टर ने  अधिकारियों को समाधान शिविर के लिए ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रचार करने के निर्देश दिए हैं शिविर के एक दिना पूर्व कोटवार के माध्यम से गांवों में मुनादी कराने के लिए कहा है। साथ ही अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

"
"