पत्थलगांव - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वस्थ्य योजना के तहत सोमवार को पत्थलगांव नगर पंचायत स्थित बाजारपारा में मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत दो दर्जन से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया । इस दौरान मरीजों को उचित परामर्श व दवाई भी दिया गया ।पत्थलगांव शहर स्थित सप्ताहिक बाजारपारा में खरीदी करने आए लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच कराया । प्रथम दिन योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा रहे है । आपको बता दें कि इस योजना के तहत अस्पताल जाने से वंचित लोगों के लिए विशेष तौर पर निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी जा रही है । योजना की जानकारी देते हुए डॉ व्यास पैंकरा ने बताया कि छग मुख्यमंत्री की शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सभी तबके के लोगों के लिए निःशुल्क इलाज हेतु नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में रूटीन के तहत कैम्प लगाकर इलाज किया जाना है ।
जिसमें में फ्री लैब, निःशुल्क दावा, पैथोलॉजी जांच ,सुगर जांच, बीपी जांच की जाएगी । उन्होंने बताया कि आज शहर में प्रथम दिन बाजारापारा में मैडीकल वैन लगाकर करीब 25 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया । साथ ही मरीजों को परामर्श भी दिया गया । वही फार्मासिस्ट योगेश कुमार के द्वारा दवा दी गई । मालूम हो कि छग सरकार के शहरी स्लम योजना के तहत रोजना शहरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णतः अस्पताल रूपी वैन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क इलाज करना है । जिसके तहत जिले सहित विकासखण्ड में किया जा रहा है । इस मौके पर लैब टेक्निसियन गायत्री यादव, नर्स राधा सिदार, हेल्थ एस्सिटेंट अविनाश बरवा उपस्थित रहे।