रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय , एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सौर्य प्रताप सिंह जूदेव
फरसाबहार :- संवाददाता मनोज रात्रे
पंडरीपानी मंडल अंतर्गत ग्राम कुलहारबुडा नवनिर्वाचित मतदाता, अभीनंदन कार्यक्रम एवं सामुदायिक भवन भूमि पूजन में सामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री विष्णु देव साय जी एवं रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जी, एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सौर्य प्रताप सिंह जूदेव जी, एवं पूर्व विधायक रोहित साय जी, मंडल अध्यक्ष देवशरण साय जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान जी गोपाल कश्यप जी राजेश फंटा चौधरी जी बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश भगत जी एवं वरिष्ठ नेता तेजस्विनी सिंह जी मंडल के महामंत्री केशव यादव जी एवं नंदलाल यादव जी वरिष्ठ नेता श्री हरदेव प्रसाद यादव जी संजय गुप्ता जी लकेश्वर पुरी जी जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुनिती भोय जी कौशल्या यादव जी जमटोली सरपंच श्रीमती सुरंती पैकरा जी आमा कछार सरपंच श्री राकेश श्री सिंह जी युवा मोर्चा महामंत्री कमल यादव जी युवा मोर्चा से प्रियांश भगत जी शिवकुमार पैकरा जी, मनोज रात्रे जी, गंगाधर भोय जी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
श्री विष्णु देव साय जी ने भाषण में कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार भ्रष्टाचार सरकार है उन्होंने कहा कि नल जल से लेकर शराब घोटाला चावल घोटाला कमीशन खोरी फर्जी नियुक्ति सभी विभागों में भ्रष्टाचार किया गया है एवं आज हमारे बहन बेटी भी सुरक्षित नहीं है ।
श्रीमती गोमती साय जी ने अपने भाषण में कहा कांग्रेस सरकार बस वाह वाही लूटने का काम कर रही है और किसानों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार ₹22 देती है जबकि भूपेश बघेल जी कहते हैं कि सारा पैसा हम देते हैं किसान सब देख रहे है और छत्तीसगढ़ वासियों को केंद्र सरकार द्वारा पक्के मकान अलाउड किया गया है लेकिन राज्य के कांग्रेस सरकार ने लोगों तक इसका फायदा पहुंचाने नहीं दिया। छत्तीसगढ़ में आए दिन चोरी डकैती हत्या कमीशन खोरी फर्जी नियुक्ति जैसे घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ बन चुका है
उन्होंने नवनिर्वाचित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की योग्य पार्टी सही उम्मीदवार को वोट देने की अपील की एवं सभी नव मतदाताओं को गमछा देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ 20 से 30 लोगों ने भाजपा पार्टी ज्वाइन किया जिन्हें गमछा देकर सम्मानित किया!