रिपोर्टर रामखिलावन यादव कमरीद
Kabaddi competition in high school grounds कमरीद स्थानीय ग्राम पंचायत कमरीद के हाई स्कूल के मैदान में नव युवक खेल कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुआ
कमरीद स्थानीय ग्राम पंचायत कमरीद के हाई स्कूल के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे प्रथम इनाम 10000 दस हजार रुपए,द्वितीय 7000सात हजार रूपए,तृतीय 3000तीन हजार रूपए एवम बेस्ट रेडर 501रुपए बेस्ट डिफेंडर 501 बेस्ट ऑल राउंडर 501 निर्धारित किया गया था कि यह कबड्डी प्रतियोगिता क्षेत्र के को का खेल भावना को जागृत करने के लिए आयोजित किया जाता है यह कबड्डी प्रतियोगिता हर साल आयोजित किया जाता है और हर साल आयोजित हो रही है जिसमे इस वर्ष 14 ,10 23 से 15 ,10,23 को आयोजित हुआ जिसमे 60 प्रतिभागी टीम ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त किया हरनमुडी कोरबा ,द्वितीय स्थान प्राप्त किया सेंदरस एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया है लाल दल अमरुवा ,और चौथे स्थान पर युवा टीम कमरीद एवम बेस्ट रेडर दीपक चौहान कोरबा डिफेंडर संदीप मरावी ,कोरबा ,बेस्ट ऑल राउंडर विष्णु यादव ,,कोरबा ने अपने नाम किया है और खेल भावना को बनाए और कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई है इस कबड्डी प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार राशि एवम शील्ड प्रदान किया गया है