रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमन्दा में शिक्षा के गिरते स्तर से चिंतित पालकगण व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के साथ बैठक हुई।जिस पर पालको व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के समय पर पहुंचने व समय से पूर्व कोर्स पूरा करने के विषय मे अपने विचार रखे तो शिक्षकों ने में भी उदण्ड बच्चो पर नकेल कसने व बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचाने के सम्बंध में अपने विचार पालको,व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखे जिस पर उपस्थित सभी लोगो ने सहमति दी।जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुवे बोर्ड कक्षा 10वी व 12वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने वाले सभी बच्चों को 5000 रुपये देने की घोषणा किया तो वही जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने 10 वी 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सभी बच्चों को लैपटॉप देने की घोषणा किया। वही बच्चो को फिजिकली रूप से मजबूती हेतु खेलो को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। ग्राउंड परिसर में असमाजिक तत्वों का प्रवेश न हो इसके लिये स्कूल लगने के बाद गेट पर ताला लगाने का भी निर्णय लिया गया।इस अवसर पर सरपंच गजाधर कौशिक,प्राचार्य पी के रथ, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, सभी स्कूलों के जनभागीदारी अध्यक्षो,पालकगण,पंच, शिक्षकगण व पत्रकारबन्धु उपस्थित थे।