बागबहार थाना क्षेत्र के खुटापानी रथ यात्रा मेला में 1लाख 50हजार का चोरी
बताया जा रहा है की जामझोर निवारी महिला का लगभग 60 हजार का सोना का चेन चोरी हो गया
नया कोकियाखार निवासी महिला का भी लगभग 80 हजार रुपया बताया जा रहा है
एक दुकान दार का फोन चोरी हुआ है
पुलिस टीम मजूद थे और चोरी हुआ... पुलिस टीम जांच में जुटी है, अभी खुलाश नही हुआ है, एक महिला को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है, खुटा पानी क्षेत्र से बाहर की महिला है समिति की ओर से कहना है, खुटा पानी में 1लाख 50 हजार का चोरी हो गया इस प्रकार की चोरी नहीं हुआ था कई वर्षों से रथ मेला लगता था कोरोना काल के बाद इस वर्ष अज्ञात चोर ने घटना का आजम दे दिया ग्रामीण के समिति द्वारा माइक में सूचना करके लोगों को जानकारी दिए और कहे कोई महिला सोना चेन पहने है तो ध्यान दें और इस प्रकार के मेले में चेन पहन के ना आए ऐसा कह कर लोग को समझाएं दिए
मेले में रात को नाटक कार्यक्रम भी रखा गया है, इस रथ मेला में काफी भीड़ भी हैं, और हजारों भीड़ में चोरी करने वाले लोगों को काफी उत्साह होते हैं, ऐसे लोगों का कहना है,
चोरी का घटना घटित होने पर ग्रामीण समिति एवं पुलिस टीम तैनात मौजूद है
दो महिला का सोने का चेन चोरी होने पर महिला के आंख से आंसू निकल रहे हैं, और उनका कहना है पुलिस को ऊपर भरोसा रखे हैं, पुलिस जांच में जुटी है जांच पड़ताल होने के बाद खुलासा होगा