रिपोर्टर ओमप्रकाश कश्यप
आपको बताते चलें यह पूरा मामला जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण तहसील शिवरीनारायण की है कनौजिया कुर्मी धर्मशाला शिवरीनारायण के पदाधिकारी की माने तो परमानंद कश्यप जो सलखन के रहने वाले हैं उनके नाम से शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 12 में फर्जी पट्टे से मकान निर्माण नगर पंचायत को धोखे में रखकर किया जा रहा है और इन लोगों का यह भी आरोप है कि कुर्मी धर्मशाला में कुछ विगत वर्षों की किराया नहीं पटा पाने एवं आशीष कश्यप के द्वारा धर्म की नगरी कुर्मी धर्मशाला में अवैध धंधा करते कुर्मी धर्मशाला के पदाधिकारियों के द्वारा पकड़े जाने पर उसे दुकान से बेदखल कर दिए गए हैं और इनकी शिकायत नगर पंचायत शिवरीनारायण थाना प्रभारी शिवरीनारायण तहसीलदार से लेकर राजस्व विभाग के आला अधिकारी के पास किया जा चुका है अब देखना यह होगा की शासन प्रशासन को धोखा देने वाले परमानंद कश्यप एवं रेखा बाई कश्यप के विरुद्ध अधिकारी क्या करवाही करते हैं