पत्थलगांव बागबहार क्षेत्र के लोकेर निवासी श्री प्यारेलाल चौहान जिनेक शरीर मे मात्र 5 ग्राम ब्लड था और A+ पॉज़िटिव ब्लड की बहुत आवश्यकता थी जिसकी जानकारी बाबू बोड़ा से मिलते ही सरसमार निवासी ओमप्रकाश चौहान पिता श्री बालश्याम चौहान ने तत्काल सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंच कर अपना बहुमूल्य रक्तदान किया और मानवता का परिचय दिया और कहा
रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,रक्तदान सा कर्म बस #शेर किया करते हैं,मजबूर को देखकर नजर फेरने वाले सुनक,भी कभी हालात किसी को भी #घेर लिया करते हैं"