जशपुर जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की हुई नवीन पदस्थापना
जशपुर 07 जनवरी 2022कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में प्रशासनिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नवीन पदस्थापना किया है। जिसमें श्री प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को तहसीलदार कुनकुरी, श्री सूर्यकांत साय को कुनकुरी से तहसीलदार कांसाबेल एवं श्री उदयराज सिंह को प्रभारी तहसीलदार कांसाबेल से उप तहसील बागबहार में पदस्थ किया गया है।

