रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-आम जानतो की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार व लाभ दिलाने के उद्देश्य से गांव-गांव में कलेक्टर के आदेश पर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता के वजह से महज खाना पूर्ति व दिखावा ही बन कर रह गई ।
31 मई को ग्राम पंचायत कोसमन्दा में जन चौपाल का आयोजन किया था ऐसा लग रहा था कि औपचारिकता निभा रहा हो इसके विषय न ही नागरिकों को सूचित किया था और न ही मुनादी कराई गई थी। स्कूल के बंद कमरे बैठ कर औपचारिकता निभाई जा रही थी। गांव में समस्याओ का अम्बार लगा हुवा है जैसे शिक्षा, स्वस्थ,पानी आदि बुनियादी चीजो की आवश्यकता है।जनपद सदस्य ने बताया कि बंद कमरे स्कूल भवन में सभी चीजों को ओके लिखा जा रहा था।मैंने पहुँच कर नोडल अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराते लिपि बद्ध दर्ज करवाया।नोडल अधिकारी के रूप में संगीता सर्वा, पी के रथ उपस्थित थे व जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर उपस्थित थे।