छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत से 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने पर रायगढ़ सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत से 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने पर रायगढ़ सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार




जशपुर - केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 21 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पर सांसद गोमती साय ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के विकास की भी नीव रखी जा रही। 


उन्होने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में चमचमाती सड़को का जाल बिछाने की शुरुआत कर दी है। मेरे संसदीय क्षेत्र में भी सौगात दी है।

उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रूपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना तथा केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत जशपुर-आस्ता-कुसमी राज्यमार्ग का उन्नयन,बतौली-बगीचा-चरईडांड एवं कुनकुरी-तपकरा-लवकेरा राज्यमार्ग का उन्नयन व पत्थलगांव ब्लॉक के करमीटिकरा से डुमरबहार का उन्नयान शामिल है।

"
"