19 अप्रैल 2022
जशपुर छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा भर्ती परीक्षा 24 अपै्रल 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त परीक्षा में कुल 7800 अभ्यर्थी सम्मिलित होगें।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में परीक्षा के संपादन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास को नोडल अधिकारी व नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री नागेश तांजय एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जशपुर श्री आर.ए.सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अनुचित साधनों के रोकथाम व परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री बालेश्वर राम, तहसीलदार जशपुर श्री विकास जिंदल, प्रभारी तहसीलदार श्री सहोदर राम पैकरा को केन्द्र क्रमांक 1901 से 1914 तक तथा अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण राठिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत को केन्द्र क्रमांक 1915 से 1919 तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है।