जशपुर जिले के तापकरा थाना क्षेत्र के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमल भगत पिता श्री नारायण भगत उम्र 38 वर्ष साकिन तपकरा वन विभाग कार्या 0 के पीछे थाना तपकरा जिला जशपुर छ 0 ग 0 का दिनांक 17.04. 2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16/04/2022 को फिल्ड से कार्य करके रात्रि 9/00 बजे घर आया जिसका इंजन नं ० और घर के सामने अपनी मोटर सायकल हीरो HF डॉन क्रमांक CG14MC - 0598 HATEGE9807516 चेचिस नं ० MBLHATIAAE9B01148 है रंग काला पुराना इस्तेमाली कीमत लगभग 15000 रूपये को खड़ी किया था ।
मोटर सायकल को लॉक करना भुल गया था और घर अन्दर चला गया । रात्रि में परिवार के साथ खाना खाने पश्चात परिवार सहित घर में सो गया था दिनांक 17/04/2022 के 6/30 बजे उठा तो देखा कि मोटर सायकल जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था तब आसपास व परिचितों से यह अपनी मोटर सायकल के बारें में पता किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर इसके मोटर सायकल को घर के सामने से चोरी कर ले गया है । कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही आरोपी सुभाष चौहान पिता भुनेश्वर चौहान 22 वर्ष सा 0 तपकरा खक्सीटोली थाना तपकरा जिला जशपुर छ 0 ग 0 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने साथी सुकरू राम पैंकरा निवासी तपकरा खडियाटोली तथा विकास केरकेट्टा निवासी तपकरा जबला के साथ मिलाकर प्रार्थी मोटर सायकल को दिनांक 16.04.2022 के दरमियानी रात्रि में चोरी करना स्वीकार आरोपी करते हुए सुभाष चौहान के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार चोरी किये मोटर सायकल को ग्राम जबला पुलिया के नीचे छुपा कर रखा गया था जिसे गवाहों के समक्ष दिनांक 19.04.2022 को आरोपी सुभाष चौहान के कब्जे से जब्त किया गया है तथा विवेचना के दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर मुताबिक गिर 0 पत्रक के दिनांक 19.04.2022 को 14.10,14.15,14.20 बजे विधिवत गिर ० किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है ।
आरोपी का नाम
1. सुभाष चौहान पिता भुनेश्वर चौहान 22 वर्ष सा ० खक्सीटोली थाना तपकरा जिला जशपुर छ 0 ग 0
2. सुकरू राम पैंकरा पिता सुखनाथ उम्र 21 वर्ष सा ० खडियाटोली थाना तपकरा जिला जशपुर छ 0 ग 0
3. विकास केरकेट्टा पिता अजीत केरकेट्टा उम्र 19 वर्ष सा ० जबला थाना तपकरा जिला जशपुर छ 0 ग 0
प्रकरण में आरोपियों की घर पकड एवं विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरी एल.आर. चौहान सउनि ० हेमपाल सिंह प्र ० आर ० 255 राजेश कुजूर आर 0 458 विनोद खलखो आर ० 292 विमल भगत की सराहनीय भूमिका रही ।