जशपुर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों का के.वाय.सी. 31 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने पात्र सभी किसानों को लाभान्वित करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई के.वाय.सी. आधार कार्ड नंबर ऑथेंटिकेट कराने का मुख्य उद्देश्य योजना का लाभ केवल संबंधित पात्र असली हितग्राही को दिलाना है।
भारत सरकार कृषि मंत्रालय के द्वारा ई के.वाय.सी. पूर्ण करने हेतु यूजर मैन्युअल जारी किया गया है। जिले के पंजीकृत किसान अधिक जानकारी हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित कृषि विभाग के मैदानी अमलों से एवं नजदीकी लोक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। ताकि समय अवधि में ई के.वाय.सी. का कार्य पूर्ण किया जा सकें। यह सुविधा https://pmkisan.gov.in वेबसाईट पर उपलब्ध है। पंजीकृत हितग्राही अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में मात्र 15 रुपये प्रति हितग्राही का शुल्क टैक्स सहित देकर करा सकते है।