रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-- चाम्पा सिवनी से लगे ग्राम बहेराडीह उर्फ़ भदरीपाली में रविवार 20 मार्च को अपरान्ह 11 बजे भब्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सिवनी, बालपुर, जाटा, कोसमंदा, कमरीद, समेत आसपास के मानस प्रेमी शामिल हुये। कलश यात्रा के पश्चात् आचार्य पंडित मार्कण्डेय पाठक व सहयोगी अर्जुन बैष्णव ने विधि विधान पूर्वक अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदी गायन, छत्तीसगढ़ी गायन, भजन गायन और शास्त्रीय संगीत आदि अलग अलग विधाओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाले मानस मण्डली को 2001 रूपये के साथ शील्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसी तरह दूसरा पुरस्कार 1501 रूपये, शील्ड और तीसरा पुरस्कार 1001 रूपये प्रदाय किये जायेंगे। वहीं चयनित पार्टी में से बेस्ट टीकाकार को 1001 रूपये तथा सभी चयनित मानस मण्डलीयों को सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे. इसके लिये बहेराडीह वासियो ने मंगलवार 29 मार्च को रात्रि 9 बजे मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा है। ग्रामीणों ने आसपास के हिन्दू मानस मण्डलीयों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।