रिपोर्टर अर्जुन प्रसाद गुप्ता
पुलिस महानिदेशक महोदय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 11 बजे किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21 मार्च 2022 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे आवेदक श्री रामब्रत यादव, निवासी पुंदाग, आवेदिका रीना यादव, झिंगो, बरियों, आवेदिका वर्षा शर्मा निवासी राम नगर कला चौकी गणेशमोड़, श्री अनिल गुप्ता निवासी डबरा, बंसीधर पैकरा, श्री कोयाराम केरकेट्टा, पटोरा, श्री डोमेन यादव, निवासी बसकेपी, श्री जितेंद्र सिंह, निवासी रामानुजगंज, पूजा पटेल, निवासी इंजनी, श्री अनुरंजन लकड़ा, गणेश मोड़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया, प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवेदनों के आधार पर संबंधित पुलिस अधिकारी/थाना/चौकी/एसडीओपी से फोन के माध्यम से बात कर आवेदन पर शीघ्रातिशीघ्र विधिनुरूप कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन अधिकतर जमीन संबंधी एवं आपसी घरेलू विवाद से संबंधित प्राप्त हुई। आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी/एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्रातिशीघ्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आम जनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो पाएगा साथ ही लोगों का पुलिस/ प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा आम जनों को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो अपनी शिकायत लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सुश्री ज्योत्सना चौधरी उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।