बलौदा बाजार जिले पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा जिले का अपराधों पर रोकथाम करने के कड़े निर्देश सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 732/16 धारा 420, 34 भादवि के आरोपी को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया ।
नाम आरोपी:- 01. इन्द्र कुमार पैंकरा पिता मंशराम पैंकरा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम परसाभदेर चरौटी थाना सिटी कोतवाली
प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पटवारी इन्द्र कुमार पैंकरा ग्राम छुईहा में पटवारी के पद पर रहते हुए ग्राम छुईहा में स्थित संताराम, बुलक बाई पिता मंशराम निवासी अचानकपुर के नाम पर दर्ज कर भूमि को बिना किसी अधिकार के मानसिंग के नाम से रिकार्ड दर्ज कर विक्रय हेतु बी 1 खसरा जारी कर बिना किसी न्यायालयीन आदेश के भूमि का फेर बदल कर प्रार्थी के साथ छल कारित किया।
यह भी पढ़ें : CGरायपुर प्रदेश भर में हुए 44 हजार 773 सैंपलों की जांच में से 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी को आज दिनांक 07.01.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि टेकराम साहू, प्रआर मोह.अरसद खान, आरक्षक यशवंत यादव, संतोष कोषले का योगदान रहा।