जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है लोगों की लापरवाही अब लोगों पर ही भारी पड़ने लगी है स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में जिले में 24 घंटों में 153 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है , जिसमें एंटीजन टेस्ट में 139 , RTPCR के 3 एवं ट्रु नाट 11 संक्रमितो मिले है
जिला मुख्यालय में 52 ,कांसाबेल 6,फरसाबहार 10,कुनकुरी 37, पथलगांव 14 , दुलदुला 9, बगीचा 3, लोदाम14, मनोरा 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,
इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 448 पहुंच गई है , वही जशपुर शहर का पॉजिटिव रेट 39.01 पहुंच गया है , जिला में संक्रमीत के बढ़ते आंकड़ों को जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है , शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले पर बड़ी करवाही किया जाएगा जिले के सभी विकासखंडों में जिला प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित कर चुका है
यह भी पढ़ें : CGरायपुर प्रदेश भर में हुए 44 हजार 773 सैंपलों की जांच में से 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं