छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 773 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत आज 07 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है ।
आज प्रदेश भर में हुए 44 हजार 773 सैंपलों की जांच में से 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
प्रदेश में तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण , अब तक 38 प्रतिशत बच्चों को लगाया जा चुका टीका मुंगेली , राजनांदगांव , धमतरी और महासमुंद में शुरुआती 4 दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण
• कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है । विगत 3 जनवरी को इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद पहले चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के 38 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है । मुंगेली , राजनांदगांव , धमतरी और महासमुंद जिले में शुरुआती चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है । वहीं बालोद , बेमेतरा , कांकेर , गरियाबंद और कोंडागांव भी इसके करीब है । प्रदेश में कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक ( 6 जनवरी तक ) छह लाख 18 हजार 089 को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है ।
• सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर - किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं । वर्ष 2005 , 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोरों का इन केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है । 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच मुंगेली जिले में कुल लक्ष्य के 67 प्रतिशत , राजनांदगांव में 57 प्रतिशत , धमतरी में 56 प्रतिशत और महासमुंद में 51 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है । वहीं बालोद और बेमेतरा में 15 से 18 वर्ष के 48-48 प्रतिशत , कांकेर में 47 प्रतिशत , गरियाबंद में 46 प्रतिशत , कोंडागांव में 45 प्रतिशत और बलौदाबाजार - भाटापारा में 40 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा चुका है । 18 वर्ष से अधिक के 97 प्रतिशत नागरिकों को पहला टीका और 64 प्रतिशत को दोनों टीके लगाए जा चुके • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है । प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है । यहां के एक करोड़ 25 लाख 49 हजार 361 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है । यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का 64 प्रतिशत है ।