रिपोर्टर--सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा एवं रक्तदाता क्रांति समूह के संयुक्त आयोजन में धुरकोट में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक मुमताज बेगम ने कार्यक्रम में युवा मंडल एवं महिला मंडल के नवीनीकरण, पुनर्गठन के उद्देश्यों एवं नेहरू युवा केंद्र की पूरी कार्ययोजना के बारे में सविस्तार से बताया।
पूर्व एन.वाय.वी. सुखनंदन दास महंत रक्तदाता क्रांति समूह के संचालक सदस्य ने सभी युवा मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियो की जानकारी साझा की और युवाओं का प्रोत्साहित करते कहा की आज का युवा शक्ति कल का भविष्य है। उन्होंने युवाओं को देशहित में कार्य करने को कहा। तभी एक सुदंर और स्वास्थ्य भारत का निर्माण होगा, उन्होंने आगे कहा कि जीते जीते रक्तदान, जाते जाते नेत्र एवं देहदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों के बारे में सविस्तार से उपस्थित लोगों को बताया, युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत कटकवार, संतोष कश्यप, फिरत धीवर, पूजा, मनीषा, वीरेंद्र, अनीता, लता, मोहित, नम्रता, लकी, संतोष सूर्यवंशी, मंजू, सारथी, प्रकाशमणि, कमल सहित, संगीता कश्यप, एवं युवा मंडल व युवती मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यगण का विशेष सहयोग रहा।