रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--हार और जीत खेल के दो पहलू है, हार से निराश होने की बजाय अपनी खेल प्रतिभा को निखारने निरन्तर प्रयाश करनी चाहिए। उक्त बातें जनपद पंचायत बलौदा की उपाध्यक्ष और जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सदस्य नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने उदयबन्द में आयोजित यू सी सी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल एवम पुरस्कार वितरण समारोह में कही। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16 टीमो को प्रवेश दिया गया था जिसमे पिसौद और हथनेवरा के बीच हुई जिसमें कड़े मुकाबले के बीच पिसौद की टीम ने जीत हासिल की। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष नम्रता एवम शांति दामोदर शर्मा एवम सभापति जनपद पंचायत बलौदा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया । विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ट्रॉफी और ईनाम की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप सेअक्षय नन्द, रितेश सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, नरेंद्र,पुरुषोत्तम, महेश, गोलू, वीरेंद्र, राजकुमार, नवीन, तुलसी , समेलाल, डॉ, ताराचंद, शत्रुहन, मोहन, रामशंकर उपस्थित थे।