कवर्धा, 08 दिसम्बर 2021
पीडीएस का बारदाना जमा नहीं करने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने पर पंडरिया विकासखण्ड के 2 उचित मूल्य दुकानों को कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर निलंबित कर दिए गए हैं। एसडीएम श्री डीएल डाहीरे ने खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। निलंबित उचित मूल्य दुकानों में पंडरिया विकासखंड के दो दुकान शामिल है।
राशन कार्ड धारियों को राशन उठाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पास आसपास में संचालित दुकान व संचालित समूह में संलग्न कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :बागबहार पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को 05 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कार जेल भेजा...
एसडीएम श्री डीएल डाहीरे द्वारा जारी आदेश के तहत पंडरिया विकासखंड के ग्राम पौनी में संचालित संचालनकर्ता एजेंसी को निलंबित कर दिया गया है। उक्त दुकान को समीप के शासकीय उचित मूल्य दुकान पेंड्रीखुर्द के संचालनकर्ता एजेंसी जय बजरंग महिला स्व. सहायता समूह को अस्थाई रूप से संलग्न कर दिया गया है और ग्राम नरौली में संचालित उचित मूल्य दुकान को निलंबित कर समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान कापादाह के संचालनकर्ता एजेंसी माँ भवानी महिला स्व. सहायता समूह कापादाह में संलग्न किया गया है।