बलरामपुर वाड्रफनगर रकस गंडा नदी के समीप एक शिव मंदिर का शिलान्यास बहुत पहले से हो चुका है जोकि कुछ दिनों से वह मंदिर बन्द पड़ा था जोकि बृजेन्द्र पाठक पेशे से वकील भी हैं
इनका शिव भक्ति में बहुत ही भक्ति हैं जोकि शिव मंदिर को बनवाने में पूरा योगदान है और उनका कहना भी है कि वह मंदिर छह-सात माह के भीतर तैयार हो जाएगा वह मंदिर रकस गंडा नदी के किनारे मौजूद है वहां रकस गंडा जो भी जाते है वह श्रद्धालु भक्त शिव जी का दर्शन करते हुए आगे वह विशाल खाई झरना देखने एवं पिकनिक मनाने जाते हैं 1जनवरी 15 जनवरी तक बहुत ही ज्यादा भीड़ होती हैं
बलरामपुर अर्जुन प्रसाद गुप्ता ब्यूरो की रिपोर्ट