इंदु सिदार फिर से बनी तिलडेगा की सरपंच ,, 26 वोट से विजयी,,
पत्थलगांव --एसडीएम न्यायालय में हुए पुनः मतगणना के बाद इंदु सिदार तिलडेगा की सरपंच घोषित की गई इस दौरान मतगणना में सभी विभागीय अधिकारी
एसडीएम श्री खेस,तहसीलदार श्री रामराज,नायब प्रीति शर्मा,नायब काटले, सीईओ आर आर पैंकरा के समक्ष यह कार्रवाई हुई ।
इस दौरान अधिकारियों सहित अधिवक्ता,अभ्यर्थी सहित सभी ग्रामीण ,नागरिकों की मौजूदगी में यह मतगणना सम्पन्न हुई जिसमें इंदु सिदार पुनः विजयी हुई हैं गौरतलब है कि इंदु सिदार ही चुनाव में विजयी हुई थी लेकिन चुनाव कर्मचारियों की लापरवाही से परिणाम उलट गया था जिसके बाद इंदु सिदार को मामले में न्याय मिल गया था लेकिन अभ्यर्थी रायमुनि की ओर से दाखिल रीट आधार से मा. उच्च न्यायालय से स्थगन एवं दिशा निर्देश के बाद पुनः विचारण एवं गणना के बाद यह फैसला आया है जिसके बाद इंदु सिदार ने सरपंच पद पर जॉइन भी कर लिया है ।।
इस दौरान तहसील में विजयी प्रत्याशी के समर्थक अतुल त्रिपाठी, छत्रमोहन यादव,पूनम अम्बस्थ, श्यामलाल चौहान ,घनश्याम सिदार भी मौजूद रहे इस दौरान सभी ने बाहर आकर नवनियुक्त सरपंच को बधाई दी
यह भी पढ़ें :बागबहार पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को 05 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कार जेल भेजा...
पुनर्मतगणना के बाद हुए विजयी प्रत्याशी को कैबिनेट मंत्री दर्जा विधायक रामपुकार सिंह ,गौसेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, ने भी बधाई दी है ।