रायपुर 8 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही तीन प्रकरणों में जांजगीर चांपा जिले में 12 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है।
    राजस्व पुसतक परिपत्र 6-4 के तहत जांजगीर चांपा जिले की बलौदा तहसील की श्रीमती चमरीनबाई और शिवरीनारायण के श्री रामखिलावन साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से तहसील डभरा के ग्राम चंदली निवासी श्रीमती मिथलेश यादव की मृत्यु  आग में जलने के कारण होने के कारण मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।