जशपुर / फरसाबहार ग्राम पंचायत बोखी के आश्रित ग्राम लकराघरा के स्कूली बच्चों को एनीमिया बिमारी के लक्षण के बारे में लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए स्वयंसेवी संस्था दर्पण के अध्यक्ष एवं सचिव
एनीमिया का साधारण मतलब खून की कमी है यह लाल रक्त कोशिका में पाए जाने वाले एक पदार्थ (रुधिर वर्णिका) यानी हीमोग्लोबिन की संख्या में कमी आने से होती है, हीमोग्लोबिन (ब्लड) के अणु में अनचाहे परिवर्तन आने से भी एनीमिया के लक्षण प्रकट होते हैं, हीमोग्लोबिन पूरे शरीर में ऑक्सीजन को प्रवाहित करता है, और इसकी संख्या में कमी आने से शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति में भी कमी आती है जिसके कारण व्यक्ति थकान और कमजोरी महसूस करता है, सामान्यतः हीमोग्लोबिन की मात्रा सभी स्वस्थ मनुष्य में 12.0 से 15. 5 होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: आप के सितारे क्या कह रहे हैं। आज 9 दिसंबर 2021 दैनिक राशिफल में आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल पढ़ सकते हैं.
एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए संस्था दर्पण के सचिव लोचन यादव ने सभी प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला लकराघरा के बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि हरी पत्तेदार साग सब्जी खाने से शरीर में पोषक तत्वों का निर्माण होता है, ऐसा करने से शरीर के विकास में भी वृद्धि होती है , लकराघरा स्कूल के प्रांगण में शिक्षक शिक्षिकाओं और भृत्य द्वारा हरि साग सब्जी लगा या गया है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि,स्कूल में मध्यान्ह भोजन में बाहर से सब्जी ना लाकर इन्हीं सब्जियों को उपयोग में लाया जाता है, एनीमिया की जागरूकता अभियान में शामिल, स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों समेत संस्था दर्पण के अध्यक्ष मधु लता पैंकरा, लोचन यादव शामिल रहे।
रिपोर्टर खुलेश्वर यादव