कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में रोकाछेका कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जशपुर जिले के विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम कोकियाखार एवं दुलदुला के बम्हनी गोठान में रोकाछेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रनिधि, गौठान समूह की महिलाएं, किसान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर किसानों को खेती से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें कृषि सामग्रियों का वितरण भी किया गया। साथ ही गोठान में मवेशियों का टीकाकरण, हितग्राहियों को निःशुल्क दवाईयों व कृमिनाशक दवाई वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में गोठानों के माध्यम से किसानों के फसलों को सुरक्षित रखने एवं पशुओं को एक स्थान पर ही चारापानी की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ पशुओं के उपचार की व्यवस्था भी की गई है।
वर्तमान में जिले के समस्त गांव में किसानों के फसल को पशुओं से बचाने के उद्देश्य को लेकर रोकाछोका कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिससे कि किसानों के फसल पूरी तरह से सुरक्षित हो और उनके फसल को पशुओं से किसी तरह की कोई क्षति न हो सके।