मंडी समिति की आवंटी एवं गैर आवंटी फर्मों के द्वारा नीलामी चबूतरे पर अस्थाई रूप से जालियां लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

मंडी समिति की आवंटी एवं गैर आवंटी फर्मों के द्वारा नीलामी चबूतरे पर अस्थाई रूप से जालियां लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था

             


              जगदीश कच्छावा A-2 फल सब्जी मंडी प्रांगण जैसलमेर।   फल सब्जी मंडी प्रांगण जैसलमेर में गत चार-पांच वर्षों से मंडी प्रशासन के सहयोग से मंडी समिति की आवंटी एवं गैर आवंटी फर्मों के द्वारा नीलामी चबूतरे पर अस्थाई रूप से जालियां लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इस संबंध में जगदीश कच्छावा द्वारा समय-समय पर राजस्थान सरकार/ कृषि विपणन विभाग जयपुर एवं स्थानीय प्रशासन /मंडी प्रशासन को उक्त फर्मों के द्वारा किए गए अस्थाई कब्जे को हटाने हेतु शिकायतें की जाती रही थी। मंडी प्रशासन /स्थानीय प्रशासन के द्वारा नीलामी चबूतरे से अस्थाई कब्जा धारी फर्मों के अवैध कब्जों को नहीं हटवाया जा सका इस संबंध में कई बार मंडी प्रशासन द्वारा इन अवैध कब्जा धारी फर्मों को नीलामी चबूतरा खाली करने के नोटिस जारी किए गए परंतु मंडी प्रशासन के नोटिसों का अवैध कब्जा धारी फर्मों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा श्री जगदीश कच्छावा के अथक प्रयासों से श्री सोहन लाल शर्मा निदेशक कृषि विपणन विभाग जयपुर के सहयोग से श्री शर्मा द्वारा श्री जब्बर सिंह क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग जोधपुर को अवैध कब्जा धारी फर्मों को नीलामी चबूतरा खाली करवाने के कठोर आदेश दिनांक 24/06/2021 को दिए गए। क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग जोधपुर द्वारा दिनांक 07/07/21 एवं 08/07/2021 को जैसलमेर में उपस्थित रहकर उक्त अवैध कब्जा धारी फर्मों से नीलामी चबूतरा खाली करवाया जिसके लिए श्री जगदीश कच्छावा ने श्री सोहन लाल शर्मा निदेशक कृषि विपणन विभाग जयपुर एवं श्री जबर सिंह क्षेत्रीय संयुक्तनिदेशक जोधपुर  का आभार व्यक्त किया एवं श्री कच्छावा द्वारा श्री सोहन लाल जी शर्मा निदेशक कृषि विपणन जयपुर एवं श्री जब्बर सिंह निदेशक जोधपुर को फल सब्जी मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार संबंधी प्रकरण यथा बकाया मंडी शुल्क /यूजर चार्ज /कृषक कल्याण फीस/ आवंटन राशि की वसूली को भी फर्मों से अविलंब वसूल करने, गैर अनुज्ञा पत्र धारी फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई करने, फल सब्जी मंडी प्रांगण की चेकपोस्ट की व्यवस्था, गेट पास 

जारी करने की व्यवस्था में मंडी प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही में सुधार लाने इत्यादि हेतु कार्यवाही करने का निवेदन किया।

"
"