छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 969 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.3 प्रतिशत • प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है । आज 10 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.3 प्रतिशत है । आज प्रदेश भर में हुए 44 हजार 969 सैंपलों की जांच में से 1034 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । • प्रदेश में पिछले सप्ताह ( 04 से 10 जून ) के दौरान 28 में से 25 जिलों में संक्रमण की दर 0.71 से लेकर 4 प्रतिशत के बीच है । कबीरधाम , राजनांदगांव , बिलासपुर , मुंगेली , कांकेर व बेमेतरा जिले में अभी संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से कम है , दुर्ग , गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही व सरगुजा जिले में 2 प्रतिशत से कम है , महासमुंद , कोरबा , बलौदाबाजार , बालोद , सूरजपुर , रायगढ़ व गरियाबंद जिले में 3 प्रतिशत से कम है , जशपुर , रायपुर , दंतेवाड़ा , कोण्डागांव , नारायणपुर , कोरिया , बस्तर , बलरामपुर व जांजगीर - चांपा जिले में 4 प्रतिशत से कम है । छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।
आज दिनांक 10 जून 2021 तक राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 9,09,138 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है • प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है । रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 8450 लोगों का टीकाकरण किया गया । इनमें से अंत्योदय के 506 , बीपीएल के 3488 , एपीएल के 4227 , फ्रंटलाइन वर्कर के 229 हितग्राहियों को टीका लगाया गया