ब्रेकिंग:- अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष बने सरगुजा रेंज के आईजी, सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय को सर्वसहमति से कंवर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया..... - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

शुक्रवार, 11 जून 2021

ब्रेकिंग:- अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष बने सरगुजा रेंज के आईजी, सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय को सर्वसहमति से कंवर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.....



सिंगीबहार :- नागलोक के  अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति केंद्रीय कार्यालय पमसाला में इनके पूर्व समाजिक राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जन साय जिनकी मृत्यु 18 मई को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई थी ।  उन्हें तथा इनके समाज के जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वर्तमान में सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय को सर्वसहमति से कंवर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है को जिसमे समाज से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु साय ,पूर्व विधायक भरत साय ,रोहित साय, बारो से मोहनसाय ,मुंडाड़ीह से आर एन साय,अंबाकछार से गणेश साय ,अशोक साय  जामझोर,रत्ना पैंकरा,सुरुंगपानी,निरंजन साय मुंडाड़ीह रोशन साय भैंसामुड़ा , अनतराम साय लैलूंगा,विद्याधर साय पगुराबहार,रामस्वरूप साय कन्दईबहार ,अनुज कुमारी पुराइबंध ,रमेश साय महासचिव तपकरा,रामचंद्र साय बिऊरा, उमाकांत साय झारखंड तथा अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे! जिसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष के दिवंगत हो जाने की वजह से आज ही आगामी 6 माह के लिए अध्यक्ष के रूप श्री आर पी साय  निवासी मुंडाडीह जो सरगुजा रेंज के आईजी भी हैं उन्हें अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा श्री भजन साय जो पुराइनबंध के रहनेवाले हैं तथा पूर्व  मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे हैं उन्हें उपाध्यक्ष चुना गया ।

"
"