जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत महुली में सड़क बिजली यह समस्या आम हो गई है ग्राम पंचायत महुली के पहाड़पारा में सड़क ना होने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यहां की आबादी लगभग 600 से 700 के बीच है यहाँ लोगो के पास साधन होने के वावजुद भी पैदल चलने को मजबूर है मेन रोड से मात्र 700 मीटर की दूरी है लेकिन वहां पर सड़क ना होने के कारण पहाड़ पारा मोहल्ला के वासी परेशानी का सामना कर रहे हैं आज आज से 7 साल पहले सड़क के नाम पर कहीं-कहीं मिट्टी बिछाई गई थी लेकिन वह मिट्टी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है पैदल चलने में भी परेशानी होती है लोग अपनी वाहन मेन रोड में खड़ा करेंगे या फिर घर में किसी तरह ले जाएंगे तो वापस नहीं लाएंगे ज्ञात हो कि पहाड़ पारा मैं आंगनबाड़ी भवन भी है फिर भी यह पहुंच विन होना बहुत दुर्भाग्य की बात है इस मामले में ग्राम के मुखिया से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे पास फंड तो है लेकिन शासन का कोई आदेश नहीं है कि हम सड़क का निर्माण करें इस शासन के निर्णय से मोहल्ले वाले भी हैरान है किस काम का फंड जो निर्माण कार्य में लगेगा ही नहीं कहीं ऐसा ना हो की मात्र सरपंच सचिव का जेब में ही रह जाए
गुरुवार, 10 जून 2021

सड़क ना होने से पगडंडी पर चलने को मजबूर,सड़क बिजली यह समस्या आम हो गई है....
Tags
# सूरजपुर
Share This

About Jhaskritan yadav
सूरजपुर
टैग्स:
सूरजपुर