खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रायपुर के द्वारा जशपुर जिले के लिए माह जून 2021 हेतु 1,92,000 लीटर कैरोसीन का आबंटन उचित मूल्य के दुकानों के लिए किया गया है।
 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आदेश जारी करते हुए जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानवार 1,89,000 लीटर एवं 1360 लीटर रिक्शा हाकर सहित कुल 1,90,360 लीटर कैरोसिन का माह जून 2021 के लिए आबंटित किया गया है। जिसके अंतर्गत मेसर्स बेनीप्रसाद गजानंद बीपीसीएल डीलर खरसिया 48,000 केरोसिन का आबंटन कर विकासखंड जषपुर में 16700, दुलदुला में 11000, कुनकुरी में 7100 पत्थलगांव मंे 11800 तथा हाकर को 1360 लीटर का आबंटन दिया गया है। इसी प्रकार  मेसर्स रामनाथ हरचंदराय एचपीसीएल डीलर खरसिया को 24000 केरोसिन में विकासखंड कुनकुरी मंे 12000 लीटर तथा बगीचा में 12000 लीटर एवं विश्वनाथ गोयनका आईओसीएल डीलर खरसिया को 1,20,000 लीटर  मंे मनोरा विकासखंड को 13200, फरसाबहार में 24200, बगीचा में 29500, कांसाबेल में 19400 व पत्थलगांव में 32100 लीटर  ऑयल डीपो द्वारा केरोसिन का आबंटन किया गया है।  
 माह जून 2021 से सार्वजनिक वितरण  प्रणली के अंतर्गत प्रचलित समस्त प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी। नगरीय क्षेत्र के राशनकार्डधारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर व ग्रामीण क्षेत्रों के  अंतर्गत कार्ड अनुसूचित क्षेत्र के कार्डधारियों को अधिकतम 3 लीटर व गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों के अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी।