रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा----चांपा नगर के समीप ग्राम पंचायत सिवनी मे सरपंच के द्वारा ग्राम के खाली पड़े भूमि, घुरवा, डबरी, तालाब, सड़क के किनारो पर प्लांटों से निकले कचरा राखड़ को पिछले 18 महिनो से लगातार पाटा जा रहा है ग्रामीणों के बताए अनुसार एसडीएम, पर्यावरण विभाग एवं जिला खनिज विभाग से नियमानुसार अनुमति नहीं लिया गया है फिर भी संरपच अपनी मनमानी करते हुए कचरा राखड़ को पाट दिया है।
राखड़ पाटने के बाद उस पर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी नही डाली गयी है, जिसके कारण यहां राखड़ से होने वाले प्रदूषण का कहर इस कदर बढ़ गया है कि इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है। सरपंच के द्वारा ग्रामीणों की समस्या को अंदेखा कर एवं अपनी मनमानी करने और अपनी शाख को बरकरार रखने के चक्कर में ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए सरपंच के खिलाफ धारा 40 लगाकर कार्यवाही की फरियाद ग्रामीणों ने लिखित में राजस्व अधिकारी से लगाए थे। इसी कड़ी में आज चांपा तहसीलदार ने जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर एवं ग्रामीणों के समक्ष कचरा राखड़ से हो रहे परेशानियो का जायजा लिया है और उच्च स्तरीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।