रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--दिनांक 28 जून 2022 को ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरीद की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी डेमेश्वरी कला (पूजा ) यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया और पुरस्कार स्वरूप ₹5000, प्रमाण पत्र और कूपन माननीय निर्णायक महोदय एवं प्राचार्य जी द्वारा दिया।कु.डेमेश्वरी यादव देशहा यादव समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष तिहारु यादव की सुपुत्री है।इनके सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य जे.पी महिलांगे,कामना वर्मा,मनोज देवांगन सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष ब्यक्त किया है