छतीसगढ़ सरकार की स्कूली शिक्षा को सुदृण बनाने और उसे एक सांस्कारिक स्वरूप प्रदान करने के प्रयोजन से सभी स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर शाला प्रवेश उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

मंगलवार, 28 जून 2022

छतीसगढ़ सरकार की स्कूली शिक्षा को सुदृण बनाने और उसे एक सांस्कारिक स्वरूप प्रदान करने के प्रयोजन से सभी स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर शाला प्रवेश उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया



रिपोर्टर-सुरेश कुमार

जांजगीर चाम्पा---छतीसगढ़ सरकार की स्कूली शिक्षा को सुदृण बनाने और उसे एक सांस्कारिक स्वरूप प्रदान करने के प्रयोजन से सभी स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर शाला प्रवेश उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया है। इसके परिपालन क्रम में जिला के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिवनी (चाम्पा) के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव और सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षधिकारी कुमुदिनी द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौड़, शाला विकास एवम प्रबंध समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र नामदेव, पूर्व सरपंच चूड़ामणि राठौर, संस्था के प्राचार्य प्रमोद आदित्य, दीनदयाल राठौर, मनीष राठोर, नेतराम देवांगन दिनेश नामदेव, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी, पालकगण, और शिक्षक वृन्द उपस्थित थे। इस अवसर पर कुमुदिनी द्विवेदी ने कहा कि सिवनी स्कूल मेरे लिए मायका जैसे है यहा मैने अपना बहुमूल्य समय बिताया है। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र नामदेव ने स्कूल के बढ़ते दर्ज संख्या के कारण संस्था को पुनः बालक और कन्या हाईस्कूल में विभक्त कर शिक्षा की गुणवत्ता बढाए जाने की मांग की, जिस पर जिला शिक्षधिकारी ने उचित सहयोग का आश्वाशन दिया। जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौड़ ने विद्यार्थियों ने को भी त्यागकर आगे बढ़ने प्रेरित किया।  पूर्व सरपंच चूणामणि राठौर ने बच्चो को अनुशाशन का महत्व बताया । संस्था प्रधान आदित्य ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। दीनदयाल राठौर ने बताया कि शिक्षक और छात्र मिलकर ही संस्था को सुंदर बनाते है। इस अवसर पर भूपेंद्र देवांगन, पुरुषोत्तम राठौर और अनुपमा नामदेव को शिक्षा के क्षेत्र में सेवा हेतु चयनीत होने पर शाला प्रबंध समिति की ओर से गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत अतिथियो के हाथों सायकल वितरण कराया गया।

"
"