शासकीय हाई स्कूल शाला जाटा में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

बुधवार, 22 जून 2022

शासकीय हाई स्कूल शाला जाटा में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया



रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव    
जांजगीर चाम्पा--- शासकीय हाई स्कूल शाला जाटा में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय हाई स्कूल शाला जाटा के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हिरामन कुर्मी , ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन या मूल मंत्र है जिससे अज्ञानता को दूर करते हुए समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है एवं शिक्षा का अलख जगाया जा सकता है उपस्थित नव प्रवेशी को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। प्राचार्य बिंझवार जी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं जिसके माध्यम से बच्चे सर्वागिण विकास करते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक गया प्रसाद राज ने कहा कि शाला एक परिवार की तरह होता है जिसके माध्यम से बच्चों को नैतिक ज्ञान एवं अच्छे संस्कार दिया जाता है बच्चे समाज के धरोहर है जिन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का काम शिक्षक गण अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से शाला में करते हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहर साय मिरी , सरपंच प्रतिनिधि सपन मिरी , पंच सुभाष मिरी,  चंद्रिका प्रसाद चौबे ,प्रभारी प्राचार्य सुख सिंह बिंझवार, शिक्षक गण गया प्रसाद राज , डोलेश्वर प्रसाद यादव , नंदिता यादव , लक्ष्मी कांता अग्रवाल सहित नवप्रवेशी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे उपस्थित बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया।
"
"