जांजगीर चाम्पा-- गाँव भले ही छोटा है, किन्तु यहां का काम बहुत बड़ा है। जिले में एक छोटा सा गाँव बहेराडीह उर्फ़ भदरीपाली में खुले किसान स्कुल से स्थानीय जिले के किसान ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई राज्यों के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहीं है। - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

गुरुवार, 23 जून 2022

जांजगीर चाम्पा-- गाँव भले ही छोटा है, किन्तु यहां का काम बहुत बड़ा है। जिले में एक छोटा सा गाँव बहेराडीह उर्फ़ भदरीपाली में खुले किसान स्कुल से स्थानीय जिले के किसान ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई राज्यों के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहीं है।

 


रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव                              

जांजगीर चाम्पा-- गाँव भले ही छोटा है, किन्तु यहां का काम बहुत बड़ा है। जिले में एक छोटा सा गाँव बहेराडीह उर्फ़ भदरीपाली में खुले किसान स्कुल से स्थानीय जिले के किसान ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई राज्यों के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहीं है। वहीं यहां के गौठान सचमुच में एक आदर्श मॉडल गौठान है. जहाँ पर ग्रामीणों की सहभागिता खुलकर सामने आई है। उक्त बातें एग्रीकल्चर कॉलेज जांजगीर के डीन अम्बिका टंडन ने  बहेराडीह के किसान स्कुल और  मॉडल गौठान के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कही। इस बीच उन्होंने यहां के जनप्रतिनिधि, बिहान के स्व सहायता समूह, प्रगतिशील किसानो, किसानो के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठन रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के सीईओ जे बस्वराज, और एफपीओ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात किया। इस बीच गाँव के उप सरपंच चंदा सरवन कश्यप, एनआरएलएम के सक्रिय महिला ललिता यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष साधना यादव, सचिव पुष्पा यादव, लेखापाल रामकुमारी यादव, उर्मिला यादव व साधना यादव ने साल भेंट कर डीन अम्बिका टंडन का स्वागत किया. एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम ने किसान स्कुल में मशरूम इकाई, नरवा, गरुवा, घूरवा और बाड़ी का मॉडल, एंजोला के साथ कमल की खेती में मछली पालन, गोबर पर मानव मल से अलग अलग संचालित होने वाला बायोगैस सयँत्र, चार मंजिला सब्जी की खेती की तकनीक, घर के छत पर छत्तीसगढ़ की 36 भाजियो का इकाई, गमले में सब्जी की खेती, केंचुआ पालन इकाई, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, देशी बीजो का संरक्षण व संवर्धन केंद्र, मशरूम, नीम फूल, मुनगा की बड़ी, पापड़, बीजोड़ी, अचार, केला, अलसी, भिंडी, चेच और अमारी भाजी के रेशे से निर्मित कपड़ा और राखिया,क़ृषि विभाग द्वारा बनाई गई नाडेप इकाई, वर्मीटेंक इकाई, अक्षय चक्र क़ृषि मॉडल, वर्मीवास, जीवमृत, घन जीवाअमृत, जैविक कीटनाशक बनाने की इकाई, पौध नर्सेरी, समूह का उत्पाद सामग्री फिनाइल, डिटर्जेन्ट पावडर, दोना पत्तल, कुशन, हल्दी मिर्च मसाला पावडर आदि उत्पादों के आलवा जनभागीदारी से विकसित बलौदा ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव के गोद ग्राम बहेराडीह के गौठान, पोषण बाड़ी की सराहना की। उनके टीम में डॉ योगेश मेश्राम समेत मंजू टंडन, वाय एस निराला,सुरेश जांगड़े शामिल थे। उन्होंने क़ृषि क्षेत्र में नवाचार का काम करके जिले का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले प्रगतिशील किसान तथा हमर संगवारी किसान उत्पादक कम्पनी के डायरेक्टर रामाधार देवांगन, दीनदयाल यादव से चर्चा करते हुए किसान स्कुल को विकसित करने में हर संभव मदद करने की बात कही।

"
"