रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा घोषित 10 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में ग्राम सिवनी चाम्पा की सुरभि नामदेव ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है सुरभि नामदेव जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राघवेन्द्र नामदेव की सुपुत्री है। प्रारम्भ से टॉपर रही सुरभि को टॉप टेन में आने का भरोशा था लेकिन कुछ अंकों से वो इससे चूक गयी। आगे भविष्य में चिकित्सक बनकर समाज सेवा को अपना लक्ष्य मानने वाली सुरभि नामदेव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने आराध्य महादेव, अपने गुरुजन और अपने माता पिता को देती है।