रिपोर्टर--सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--जनपद पंचायत बलौदा के सामान्य सभा की बैठक में कोसमन्दा के किसानों की सिंचाई सम्बन्धी पुरानी समस्या के समाधान के लिए जनपद उपाध्यक्ष नम्रता और कृषि सभापति संजय रत्नाकर ने अपनी बात रखी । विदित हो कि कोसमन्दा के किसानों को बालपुर माइनर से अपने फसलों के लिए सिंचाई का पानी प्राप्त होता है, लेकिन बालपुर माइनर 2 की सिवनी से सुखरी फाटक के बीच कई जगह जर्जर हो जाने और इस माइनर की ढांचागत लेबल में गड़बड़ी के कारण कोसमन्दा के टेल एरिया के किसानों को सिंचाई हेतु पानी नही मिल पाता है, जिससे किसानों का फसल वर्षा न होने पर बर्बाद हो जाता है। इससे कोसमन्दा के किसानों के सैकड़ो एकड़ में फैले खरीफ फसल सुख जाता है। इस विषय मे गांव के किसानों ने जनपद उपाध्यक्ष नम्रता और सभापति संजय रत्नाकर से निवेदन किया, जिस पर प्रभावी कदम उठाते हुए दोनो ने जनपद के सामान्य सभा के बैठक में सिंचाई विभाग से आये अधिकारी को इस समस्या से परिचय कराते हुए इसके स्थायी समाधान की बात की। इस कार्यवाही को जनपद के सामान्य सभा के एजेंडा में शामिल कर शीघ्र निदान के निर्देश दिए गए है।