जशपुरनगर 09 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल मार्गदर्शन में जिले में 02 दिवसीय टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड, फरसाबहार विकासखण्ड के डुमरिया, मेडरबहार, केरसई, मनोरा विकासखण्ड के अंधरझर, पत्थलगांव विकाखण्ड के शेखरपुर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पत्थलगांव सहित सभी विकाखण्डों में टीकाकरण किया गया।
कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 10 दिसम्बर को भी लोगों को टीका केन्द्र में जाकर टीका लगवाने का आग्रह किया है।