पुलिस महानिदेशक महोदय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 11 बजे किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
*प्रार्थिया के आवेदन पर पावती नहीं देने वाले प्रधान आरक्षक मोहर्रम, थाना बलरामपुर, एवं चौकी गणेशमोड के प्रधान आरक्षक को जारी किया गया कारण बताओ सूचना पत्र*
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रार्थिया नीतू सिंह, निवासी केनापारा, थाना बलरामपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराई की *उसका मोबाईल फोन कुछ दिन पहले गुम गया है, फोन गुम होने की सूचना आवेदन के माध्यम से थाना बलरामपुर में देने गई थी किन्तु थाना बलरामपुर के प्रधान आरक्षक मोहर्रिर द्वारा उसके आवेदन की पावती नही दी गई है* जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी बलरामपुर को बुलाकर फटकार लगाते हुए उक्त प्रधान आरछक के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, तथा आवेदिका के आवेदन पर तत्काल वैधानिक कारवाही करने थाना प्रभारी बलरामपुर को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार चौकी गणेशमोड में आवेदक सोना सिंह, रामदेवी, शिवकुमार द्वारा सिंचाई समूह के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन लेने संबंधी आवेदन चौकी गणेश मोड़ में देने पर आवेदन पत्र की पावती नही देने वाले चौकी गणेशमोड के प्रधान आरक्षक को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
आमजन की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई नहीं करने वाले थाना/चौकी प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने लगाई फटकार
जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे मलिका बानो, अब्दुल खान, (सदर), अंजुमन कमेटी, केन्वारी, पंडरी द्वारा आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवेदनों के आधार पर संबंधित पुलिस अधिकारी/थाना/चौकी/एसडीओपी से फोन के माध्यम से बात कर आवेदन पर शीघ्रातिशीघ्र विधिनुरूप कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी/एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्रातिशीघ्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आम जनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो पाएगा साथ ही लोगों का पुलिस/ प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा आम जनों को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो अपनी शिकायत लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।*
उक्त कार्यक्रम में श्री सुशील नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुश्री ज्योत्सना चौधरी उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।