आज रघुनाथ नगर में हिंदू युवा एकता मंच ( बजरंग दल ) का प्रथम बैठक रघुनाथ नगर वन विश्राम गृह में संपन्न हुआ और आने वाले रामनवमी को बलंगी से वाड्रफनगर भव्य विशाल रैली निकालने की निर्णय ली गई इसमें मुख्य रूप से नरांतक जायसवाल विनोद जायसवाल मुकेश जायसवाल का योगदान रहा! और इसमें शैलेश जायसवाल जुगलेस पंथ मुकेश पंथ अवधेश जायसवाल अनूप जायसवाल राहुल जयसवाल आशीष पांडे संदीप जयसवाल संत कमल दुबे लक्ष्मीकांत जयसवाल परितोष मुकेश जयसवाल प्रमोद जायसवाल राहुल जयसवाल अनीश सिंह बब्बू जायसवाल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे