पत्थलगांव - नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कलश यात्रा का शुभारंभ अम्बिकापुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होते हुए शहर के तीनों मुख्य मार्गो से होकर श्याम श्रद्धालुओं की यात्रा सत्यनारायण मंदिर स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर परिसर पहुंची। जहां 1008 कलशों की स्थापना की गई। कलश यात्रा के पश्चात मंदिर प्रांगण में प्रकांड पंडितों द्वारा पूजा अर्चना प्रारंभ किया गया है। जो कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 10अप्रैल तक चलता रहेगा।ज्ञात हो कि हजारों की संख्या में श्याम श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ आज 1008 कलश यात्रा के साथ किया गया। जहां भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों व बच्चों ने कलश यात्रा में अपनी भागीदारी निभाई। माताओ-बहनों ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लिए रैली में सम्मिलित हुई।
गौरतलब हो कि दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं ने बैंड व डीजे की धुन में श्री श्याम के भजनों व श्याम प्रेमियों द्वारा जय श्री श्याम के नारों की आवाज से पूरा शहर गुंजायमान रहा। श्याम सेवा समिति के सभी सदस्यों ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर सक्रिय भूमिका निभाई।
कलश यात्रा में जिला प्रशासन पुलिस द्वारा काफी चुस्त-दुरुस्त यातायात व्यवस्था की गई थी ।पूरी कलश यात्रा की सुरक्षा कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे द्वारा संभाली गई थी। जिले से आई पुलिस बल शहर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही।