पत्थलगांव के नवनिर्मित प्राचीन हनुमान मंदिर जो कि पुराने मंडी में स्थापित है। कई वर्षों से मंदिर का नव निर्माण कार्य जारी था। जो कि पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। जिसके प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल को कलश यात्रा एवं 15 अप्रैल को निशान यात्रा और 16 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
इस दौरान भगवान हनुमान की महाआरती और भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है। विदित हो कि इस वर्ष मंडी प्रांगण स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के मौके पर भक्तो द्वारा हनुमान जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियां जारी है।