रिपोर्टर--सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--नवोदय विद्यालय प्रवेश जाँच परीक्षा 2022 का आयोजन बम्हनीडीह में 24 अप्रैल रविवार को सुबह 9:00 बजे एवं जैजैपुर में दोपहर 3 बजे से रखा गया है । आत्म आंकलन परीक्षा प्रोजेक्टर के माध्यम से लिया जायेगा । प्रोजेक्टर द्वारा प्रश्न परदे पर दिखाया जायेगा, प्रश्न पढ़ कर विद्यार्थी "ओ एम आर शीट" मे जवाब देंगे। यह परीक्षा केवल हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों एवं गांव के गरीब, कमजोर वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया जा रहा । ताकि बच्चों के मन से परीक्षा का भय एवं वहां होने वाली त्रुटियों को दूर कर सकें और विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में मानसिक अभियोग्यता,गणित एवं भाषा परीक्षण के प्रश्नों को उसी पैटर्न में हल कर लाभ ले सक। परीक्षा में पंजीयन एवं सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी अपने "जे एन वी एस टी" प्रवेश पत्र की कॉपी श्री लोकेश यादव(सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रथम बैच छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार 1987-1994) वाट्सएप्प नं 6263840685 में प्रेषित/ संपर्क करें। पंजीकृत विद्यार्थियों को अपने साथ केवल दप्ति एवं पेन लेकर आना है। ज्ञात हो कि यह परीक्षा केवल बम्हनीडीह एवं जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत अध्य्यनरत विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।