लैलूंगा में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने के लिए विधायक चक्रधर सिंह का आभार जताया श्री अन्तो यादव अध्यक्ष-ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी लैलूंगा एवं क्षेत्र के समस्त किसान भाई ने... - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

लैलूंगा में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने के लिए विधायक चक्रधर सिंह का आभार जताया श्री अन्तो यादव अध्यक्ष-ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी लैलूंगा एवं क्षेत्र के समस्त किसान भाई ने...


 विधायक चक्रधर सिंह सिदार के  प्रयास से भूपेश बघेल सरकार ने लैलूंगा के किसानों के लिए अपेक्स बैंक की सौगात दी है जिससे सारे किसानों के लिए तोहफा है उस क्षेत्र के किसान अपने मेहनत की कमाई का पैसा प्राप्त करने के लिए कई दिनों तक चक्कर काट रहे थे। उस क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण अंचल के किसानों को अपेक्स बैंक की शाखा पत्थलगांव जाने के लिए ग्रामीण अंचल से लगभग 80-90 की.मी दूर स्थित हुआ करता था । जिसे आर्थिक परेशानी भी होती थी और उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़े होना पड़ता था और कई बार निराश मायूस होकर वापस लौटना भी पड़ता था। उनका पैसा सही समय पर नहीं मिल पाता था। जिससे किसान निराश बेबस और लाचार नजर आते थे। यह बात को किसान पुत्र विधायक चक्रधर सिंह को खटक रही थी उन्होंने इस विषम समस्या के बारे में छत्तीसगढ़ की किसान सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को अवगत कराया और क्षेत्र में अपेक्स बैंक की शाखा खोलना नितांत आवश्यक है और मुख्यमंत्री को कहा आपसे निवेदन करता हूं कि वहां शाखा खोलने की कृपा करें मुख्यमंत्री ने भी पहली बार में ही अपेक्स बैंक की शाखा लैलूंगा में खोलने की स्वीकृति दे दी ।

अपेक्स बैंक खुलने से हमारे ब्लॉक के लगभग 23000 से अधिक किसानों को सीधा फायदा होगा। इसका अच्छा असर निश्चित तौर पर हमारे व्यापार भाई को भी लाभ होगा।

वास्तव में अपेक्स बैंक का खुलना हमारे किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है हमारे किसानों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब उनको बड़ी राहत मिलेगी यह हमारे किसानों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है।

क्षेत्रीय विधायक एक किसान पुत्र हैं और किसानों को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है उसे भी भली-भांति जानते हैं इसलिए वो किसानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने जो अपेक्स बैंक की शाखा  लैलूंगा में खोली है उसके लिए श्री भुपेश बघेल माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन  तथा श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा एवं मुख्य मंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उन्हें तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद आभार... 


श्री अन्तो यादव अध्यक्ष- ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी लैलूंगा एवं श्री-जुगलाल किशोर बेहरा, चंद्र देव पटेल, चंदन बंजारा, भूपदेव पैंकरा, गिरधारी लाल पैंकरा, गिरधारी यादव, जगदीश महंत, खेमराज बंजारा, जादू मणि पटेल, रामपाल बेहरा, इंदरसाय टप्पो, उजियार साय राठिया, शरद बेहरा, ललित सिदार, चैतन प्रधान, लोकनाथ सिदार, जीवन पटेल, दिर्जो यादव, चित्रसेन सिदार, रुखराम सिदार, गौरी शंकर महाराज, रशिकू प्रधान, चरण माझी, अघन सायनाग राज, रतन नायक, कुंवर, पुष्कर राठिया, बिहानू राम भगत, नंदलाल प्रधान, नारायण पटेल, अघनु राम पैकरा, अमृत साहू, केशव प्रसाद, गोकुल सिदार, कुंवर खलखो, दिलेश्वर चौधरी, रातू राम मांझी, अशोक दीवान, धनेश्वर यादव, बजर साय पैकरा, गोपाल टोप्पो, मिनकेतन यादव, बिहारी लाल पटेल, बिहानू राम भगत, नारायण पटेल, दिर्जो यादव, सनकुंवर नाग, ब्रह्मानंद प्रधान, सुकुत राम भगत, मनीराम चौहान, गंजी राम राठिया, दिलीप पैकरा, फागूराम नाग, विजय कुमार सिदार, तेज सिंह दीवान, सुंदर लकड़ा, रंजीत लकड़ा, नेत्रानंद यादव, रविंद्र पैकरा, शंकर यादव एवं क्षेत्र के समस्त किसान भाई... ।

"
"